Wednesday, 15 March 2023

इंसानों के बाल बेचना कैसा? /Insaan Ke Baal Bechna Kaisa?

 *✂️ इंसानों के बाल बेचना कैसा 💎*


*🔎 सवाल ::-* क्या फरमाते हैं उलमा ए किराम व मुफ्तियांने इज़ाम इस मसअले में कि इन्सान के बालों की ख़रीद व फ़रोख़्त यानि उनको ( ख़रीदना व बैचना ) कैसा हैं!?


*💰 अल जवाब ::-* इंसान के बालों की खरीद फरोख्त और इससे इन्तेफ़ाअ जाइज़ नहीं क्योंकि इन्सान काबिले तकरिम है काबिले इस्तेमाल नहीं लिहाज़ इसके अज़ा में से किसी अज़ा को ज़लील करना और इस्तेमाल करना जाइज़ नहीं!

⚠️ इंसान के बालों को बैचना जाइज़ नहीं और ना ही इन से नफा़ हासिल करना जाइज़ है!


🔥 इनसे किसी तरह फायदा उठाना (ख़वाह खाने पीने से मुताअलिक हो या खरीद व फ़रोख़्त से ) जाइज़ नहीं है क्योंकि इन्सान अपने तमाम अज़ाअ इन्सानी के साथ लाइके ताअज़ीम है!


(📚फ़तावा युरोप व ब्रितानिया 348)

(📚 ज़दी़द फिकी़ह मसाइल और इनका शरई हल 151)

  ༺═─────────────═༻

No comments:

Post a Comment

Ahle hadees me kitne firqe Hai?

 AHLEKHABBIS ME 20 FIRKA HAI Gair Muqallido Ka Postmortem Tum Konsay Naam Nihad Ahle Hadees Ho.. 1- Ropari ahle hadees?? 2- Tehreek ahle had...