#नकली_बाल (मसनुई बाल ) लगाना कैसा?
#नकली_बाल (मसनुई बाल )
यानी आर्टीफिशियल जुङा ,या बालो कि चोटी या
गंजे मर्द जो लगाते है उसका नाम याद नही आ रहा है
ये तमाम मसनुई बाल लगाना और लगवाना हराम है
अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैह व सल्लम कि इस बारे मे कसरत से हदीस मौजुद है जो इसकी हुरमत साबित करती है और उस पर लानत फरमाई है हदीस देखे 👇👇
यानी सनद के बाद - हुजुर नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैह व सल्लम ने मसनुई बाल जोङने वाली और जुङवाने वाली गोदने वाली और गुदवाने वाली पर लानत भेजी है
( सही बुखारी हदीस नम्बर 5940)
No comments:
Post a Comment