पोस्ट-1
#मिलाद_और_अबू_लहब_के_आज़ाब_में_कमी.
हदीस शरीफ:
हज़रत ईब्ने अब्बास रदीअल्लाहु तअ़ाला अन्हु का बयान है कि__
जब अबू लहब मर गया तो एक साल के बाद मैने ख्वाब में अबू लहब को बुरे हाल मे देखा उसने कहा कि मैने तुम्हारे बाद कोई राहत नही पाया, सिवाये इसके के पीर के दिन मुझपर अज़ाब हलका कर दिया जाता है, यह इसलिए के पीर के दिन नबी ﷺ पैदा हुए और सोबीया ने आपको विलादत कि खबर दी तो इसपर सोबीया को आज़ाद कर दिया।
📚{Bukhari Shareef}
⚠️नोट: एक काफिर ने नबी अलैहीस्सलाम कि पैदाईश की खबर सुनकर लौंडी को आज़ाद किया इसपर रब तआ़ला ने उसका आज़ाब मे कमी कि..
सोचो ऐ मुसलमानो हम मुसलमान होकर खर्च क्यों न करे खुशी क्यो न मनाये..
#यह_करे
👉शरीयत के दायरे मे रहकर मिलाद मनाये,अल्लाह पाक और उसके रसुल का ज़िक्र करे, गरीबो को खिलाये फातेहा ख्वानी करे,और हराम कामो से बचे और लोगो को भी बचाये, डिजे म्युज़िक हराम है। नाच कर सुन्नीयों का नाम खराब न करे।
#SunniTiger ✒
No comments:
Post a Comment