*💢किसी जगह को शरीफ कहना कैसा?💢*
*अल जवाब*
_मुक़द्दस जगह को शरीफ कहना जाइज़ और मुस्तहसन है_
1) _क़ुरान शरीफ में है कि_
*हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम ने फरमाया '' ऐ मेरी क़ौम मुक़द्दस ज़मीन में दाखिल हो जाओ*
सूरह मईदा
2) *तफ़्सीर बैज़ावी में है कि*
_इमाम बैज़ावी फरमाते हैं कि_
*इस आयत में जइस जमीन को मुक़द्दस कहा गया है वो बैतूल मुक़द्दस की ज़मीन है और वो मुक़द्दस इस लिए है कि अंबिया ए कराम علیھم السلام और मोमेनीन के रहने की जगह है*
3) *मशहूर मुफ़स्सिर इमाम सावी ने अपनी तफ़सीर में फ़रमाया की*
अंबिया कराम علیھم السلام की सुकुनत के सबब वो ज़मीन शरीफ और पाक हो गई
लिहाज़ा मालूम हुआ की
*जहाँ अल्लाह के नैक बन्दे रहते हैं वो ज़मीन पाक और शरीफ होती है*
_इसी लिए अजमेर को अजमेर शरीफ और बाग्दाद् को बाग्दाद् शरीफ़ कहते हैं क्यों की इस मक़ाम पर अल्लाह के महबूब बन्दे आराम फरमा हैं_
माखूज::
*📒सिरातुल अबरार साफा 142*