Thursday, 18 November 2021

मुसलमानों में होने वाले खुराफातों का रद्द Musalmano me Hone Wale Khurafato Ka Radd, Sunni Bayaan

 ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*🌹oبِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِیْمِo🌹*

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*♡ الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ ♡*



*💠मुसलमानों में होनेवाले खुराफातो का रद्द💠*

       *┄┅─═══════─┅┄​​​​*


*पोस्ट:1*


आजकल बुज़ुर्गाने दीन की तस्वीरें और उनकी फोटो घरो और दुकानों में रखने का भी रिवाज़ हो गया है । यहां तक कि कुछ लोग पीरों , वलियों की तस्वीरें फ्रेम में लगाकर घरों में सजा लेते हैं, और उन पर मालाये डालते, अगरबत्तियां सुलगाते यहां तक कि कुछ जाहिल अनपढ़ उनके सामने मुशरिकों, काफिरों, बुतपरस्तो की तरह हाथ बांध कर खड़े हो जाते हैं । यह बातें सख्त तरीन हराम, यहां तक कि कुफ्र अंजाम है बल्कि यह हाथ बांधकर सामने खड़ा होना उन पर फूल मालाएं डालना यह काफिरों का काम है ।


सय्यिदी आला हज़रत ईमाम अहमद रज़ा खान अलैहिर्रहमां इरशाद फरमाते हैं,

अल्लाह अज़्ज़वजल इबलीस के मक्र (मक्कारी) से पनाह दे ।


दुनिया में बुत परस्ती की इब्तिदा यूंही हुई कि अच्छे और नेक लोगों की मोहब्बत में उनकी तसवीरें बना कर घरों और मस्जिदों में तबर्रुकन रख लेते और धीरे धीरे वहीं माबूद हो जाते हैं।


*📚{फतावा रज़विया, जिल्द 10, क़िस्त 2, मतबूआ बीसलपुर, सफ़हा 47}*


*⚠️नोट:* यह सारी बाते हमारे भोले मुसलमानों मे पाई जाते है, इसकि सब से बडी वजह है ईल्म से दुरी। अल्लाह पाक ने हमे उसकि ईबादत के लिए पैदा किया है। हम लोग नमाज़ रोज़ा छोडकर यह सब बेमतलब के काम कर रहे है जो कि ईस्लाम मे नही है। जहन्नुम मे जाने का काम न करो मेरे प्यारे भाईयों। 


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


*Join group|+919730591209*

*Facebook page:*_ https://m.facebook.com/Ahlebaith/

No comments:

Post a Comment

Radde Wahabiat Images | post